Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने दिल्ली वासियों को दी हिम्मत, बोले हिम्मत ना हारें

Sonu Sood

Sonu Sood

देशभर में एक बार फिर कोरोना महामारी ने सब को हिला कर रख दिया है। इस समय पूरा देश इससे जूझ रहा है। हर तरफ विचलित कर देने वाला माहौल है। ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां इस महामारी ने दहशत ना फैलाई हो। अब हालात ये हैं कि अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं बची है। कई राज्यों की तरह दिल्ली भी कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहा है।

कोरोना संक्रमण से लड़ रहे भारत की मदद के लिए सामने आए कैनेडियन सिंगर मेंडिस

ऐसे में गरीबों का मसीहा बनकर सबकी मदद करने वाले सोनू सूद ने दिल्लीवासियों को हिम्मत एक बार फिर बंधकर उनको दिलाशा दे रहें हैं। हाल ही में सोनू सूद ने ट्वीट किया है- “दिल्ली में इस समय भगवान ढूंढना आसान है, लेकिन अस्पताल में बेड ढूंढना मुश्किल। लेकिन ढूंढ ही लेंगे, बस हिम्मत मत हारना।” साथ ही एक वीडियो शेयर कर दिखाया था कि कितनी तेजी से उनके पास हेल्प करने के लिए मैसेज आ रहे हैं।

बिग बॉस फेम शहनाज हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर का गाना गुनगुनाते आई नज़र

दरअसल, इस वीडियो में सोनू सूद अपने फोन की स्क्रीन दिखा रहे हैं। जिसमें जरुरतमंदों के मैसेज इतनी तेजी से आ रहे हैं कि उन्हें पढ़ना भी मुश्किल हो रहा है। सोनू ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘देशभर से इस स्पीड में मैसेज आ रहे हैं.. हर किसी तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहा हूं.. प्लीज आगे आएं.. हमें और भी हेल्पिंग हैंड्स की जरूरत है। अपनी क्षमता के मुताबिक बेस्ट करिए।’

 

Exit mobile version