Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद ने लिया नेशनल कराटे प्लेयर की सर्जरी कराने का जिम्मा

sonu sood

सोनू सूद

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना महामनारी के बीच जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन गए हैं। किसी को घर पहुंचाना हो, किसी का घर बनाना हो या फिर किसी को कोई भी परेशानी हो, सोनू सूद उनकी मदद करने लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वह देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में फंसे भारतीयों तक अपनी मदद पहुंचा रहे हैं। उनके इस काम की देशभर में सराहना हो रही है। अब सोनू सूद ने नेशनल कराटे प्लेयर की सर्जरी कराने का जिम्मा लिया है।

कांग्रेस को 24 घंटे सात दिन काम करने वाला नेतृत्व की जरूरत : कपिल सिब्बल

दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने ल‍िखा, सर मेरी दोस्‍त विजेंदर कौर SGFI नेशनल कराटे प्‍लेयर हैं। 7 महीने पहले जनवरी में प्रैक्टिस के दौरान उसके सीधे पैर के घुटने में इंजरी हो गई थी। आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के चलते वह सर्जरी नहीं करवा पा रही है। हमने काफी जगह मदद मांगी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ हुए उर्वशी रौतेला के फॉलोअर्स, फैन्स को कहा- शुक्रिया

इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, तुम दोबारा खेलोगी। रिपोर्ट साझा कर दी गई है। एक सप्‍ताह में तुम्‍हारी सर्जरी हो जाएगी। अपने पैरों पर खड़े होने के लिए तैयार हो जाओ मेरे दोस्त। सोनू सूद के इस जवाब पर फैन्स रिएक्शन दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। वे कॉमेंट्स करते हुए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।

Exit mobile version