Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब की हूच त्रासदी में अनाथ हुए बच्चों को गोद लेंगे सोनू सूद

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। पहले उन्होंने कोरोना काल में भूखे और घर से दूर फंसे लोगों को खाना खिलाया। इसके बाद उन्होंने घर से दूर से फंसे माइग्रेंट्स वर्कर्स को उनके होम टाउन भेजने का काम किया। इन सबके बाद भी सोनू सूद थम नहीं रहे हैं। अब वह अनाथ बच्चों की मदद करने का निश्चय किया है। खबरों की मानें तो सोनू  पंजाब के अनाथ बच्चों की मदद करने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद सोनू ने अपने सोशल अकाउंट से किया है।

दीपिका पादुकोण इस महीने से शुरू करेंगी शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग

गौरतलब है कि सोनू सूद ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। रोज़ाना मदद के लिए उनके पास सैंकड़ों मैसेज आते हैं। सोनू उन सभी मैसेज को पढ़ते हैं और जरुरत के हिसाब से लोगों की मदद करते हैं। इसी बीच जब सोनू को पंजाब के अनाथ बच्चों के बारें में पता चला तो वह खुद सामने आ गए। ये अनाथ बच्चों वहीं जो पंजाब की हूच त्रासदी में अपने माता-पिता को खो दिया था।

शाहजहांपुर में सीएमओ, डिप्टी सीएमओ कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

सोनू सूद को टैग करते उनसे बच्चों की मदद का आग्रह किया। ‘रोजाना स्पोक्समैन’ ने लिखा ये छोटे बच्चें अपने माता-पिता को हाल ही में हुई पंजाब त्रासदी में खो चुके है। इन्हें खाना खिलाने वाला और भविष्य बनाने वाला कोई नहीं है। ये बच्चे पढ़ना चाहते थे लेकिन अब नहीं लगता कि ऐसा मुमकिन है। ट्वीट के साथ बच्चों की फोटो को भी शेयर किया गया था। ‘रोजाना स्पोक्समैन’ के जवाब में सोनू सूद ने कहा कि वे जरूर इन बच्चों की मदद करेंगे। उन्होंने लिखा- ”मैं इस बात का पूरा ख्याल रखूंगा कि पंजाब के इन बच्चों को अच्छा घर मिलें, अच्छा स्कूल मिले और इनका भविष्य उज्जवल बने। हम आपसे कल बात करेंगे।’

Exit mobile version