Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद ने इमोशनल पोस्ट लिख बहन को किया बर्थडे विश

sonu sood

सोनू सूद

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर बहन को जन्मदिन की बधाई दी है। इतना ही नहीं उन्होंने बहन के साथ बचपन की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है। जिसमें वह बहन को अपनी गोद में लिए नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में सोनू की बहन ने येलो फ्रॉक बहन हुई है, वहीं सोनू रेड-व्हाइट टी-शर्ट और पैंट में हैं। इसके अलावा एक्टर ने लेटेस्ट तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वह अपनी बहन की फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं।

लापता बुआ-भतीजी के शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों को हत्या की आशंका

सोनू लिखते हैं- ‘मुझे याद है जिस दिन तुमने जन्म लिया। 2 अक्टूबर, सुबह 5 बजे। एक पॉपुलर अखबार द ट्रिब्यून जिसके फ्रंटपेज पर गांधी जी की तस्वीर थी, वह हमारे दरवाजे पर था। रामू भाई ने हमें बताया कि मेरी बहन आई है। हम दरवाजे पर खड़े रहे, जब पापा आए तो हमें स्कूटर पर सिविल हॉस्पिटल लेकर गए।

तब मां ऑपरेशन थियेटर से बाहर आईं और हमने छोटी बहन मालविका को उनकी गोद में सोते हुए देखा। समय कितनी जल्दी बीत जाता है। हमेशा खुश रहो मेरी छोटी बहन गुन्नू। खूब सारा प्यार।’

Exit mobile version