कोरोना महामारी के मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले एक साल से लोगों की दिल खोलकर मदद की है। दिन हो या रात वे हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहे। इतना ही नहीं वे अपने सोशल मीडिया पर भी जानकारियां शेयर करते रहते हैं ताकि जिसे भी जरूरत है वो उनसे मदद ले सके। सोनू की वजह से कई लोगों को राहत मिली। देशभर में उनके फैन्स है और इन्हीं में एक फैन तो उनका इतना दीवाना हो गया कि सोनू से मिलने हैदराबाद से नंगे पैर मुंबई पहुंच गया। इस बात का खुलासा खुद सोनू ने एक पोस्ट के जरिए किया।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग से वापस लौटे अभिनेता आमिर खान
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पोस्ट से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने उस फैन के साथ पोज दे रहे हैं, जो उसने मिलने नंगे पैर पहुंच गया। इस फोटो में उनका फैन अपने फेवरेट हीरो का एक पोस्टर हाथ में लिए मुस्कुराते नजर आ रहा है। इस पोस्टर पर लिखा- हैदराबाद से मुंबई। सोनू ने फोटो शेयर कर लिख- वेंकटेश, मुझसे मिलने के लिए यह लड़का नंगे पैर हैदराबाद से मुंबई आया है। हालांकि उसके यहां तक पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का इंतजाम कर दिया था। वह वास्तव में प्रेरणादायक हैं। मैं इसका आभारी हूं। सोनू ने अपने सभी फैन्स से रिक्वेस्ट करते हुए आगे लिखा- प्लीज! मैं किसी को भी इस तरह की परेशानी उठाने के लिए उत्साहित नहीं कर रहा हूं। आप सभी से बहुत प्यार करता हूं।