Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘आचार्या’ में बदला गया सोनू सूद का फाइट सीन, एक्टर ने किया ये बड़ा खुलासा

sonu sood

sonu sood

मुंबई। फिल्म आचार्य (Acharya) आज यानी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में चिरंजीवी, राम चरण, पूजा हेगड़े के अलावा सोनू सूद (Sonu Sood) भी लीड रोल में हैं। कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म एक्शन-थ्रिलर है और इसमें चिरंजीवी के साथ उनके बेटे राम चरण पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी के पहले से चल रही है और फिल्म में कई एक्शन सीन्स रखे गए थे। लेकिन कोविड-19 के बाद सीन्स में कई बदलाव किए गए। खासतौर पर सोनू सूद (Sonu Sood) और चिरंजीवी के बीच एक फाइट सीन को बदल दिया गया। अब इस बदलाव के पीछे क्या वजह थी, इसका एक्टर ने खुलासा किया है।

सोनू सूद (Sonu Sood) बने लोगों के मसीहा

सोनू सूद (Sonu Sood) ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि कोरोना महामारी से पहले उन्हें अलग रोल मिल रहे थे और अब उन्हें बिल्कुल अलग रोल ऑफर हो रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की हर संभव मदद की थी। लोग उन्हें मसीहा मानते हैं और अब लोग उन्हें किसी भी फिल्म में विलेन के तौर पर नहीं देखना चाहेंगे। वह लोगों के लिए हीरो हैं।

सोनू सूद के साथ दक्षिण अफ्रीका में एमटीवी रोडीज़ जर्नी की शुरुआत

अब फैन्स उन्हें (Sonu Sood) निगेटिव रोल में नहीं देखना चाहते

सोनू सूद (Sonu Sood) आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि अब लोगों के लिए मुझे निगेटिव रोल में देखना काफी मुश्किल होगा। सभी निर्माता, निर्देशकों और राइटर्स ने अब लोग उन्हें निगेटिव रोल करते हुए शायद सोच भी नहीं सकते और देखना भी नहीं चाहेंगे। इसी वजह से हमने कोविड के बाद आचार्य के कुछ फाइट सीन्स में बदलाव किए।’

बदल दिया गया एक्शन सीन

एक्टर ने आगे कहा, ‘फिल्म के एक्शन सीन में चिरंजीवी सर को मुझे मारना था। इसे लेकर उनका कहना था कि उन्हें लगता है कि लोग इसे देखना चाहेंगे। सही में ऐसा है कि अब फैन्स मुझे विलेन के रोल में नहीं देखना चाहते। अब मेरे पास जो भी कहानी आ रही है, उनमें मेरा पॉजिटिव रोल होता है।’

सोनू सूद और श्रद्धा कपूर बने हॉटेस्ट वेजीटेरियन, पेटा ने किया सम्मानित

Exit mobile version