Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद की नई पहल, जरूरतमंदों को निशुल्क देंगे ई-रिक्शा

sonu

sonusonu

नई दिल्लीl बॉलिवुड फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इस बारे में कहा कि वह लोगों के प्यार से अभिभूत है और लगातार उनके लिए काम करते रहेंगेl एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘पिछले कई महीनों से मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है और इस चीज ने मुझे उनके लिए काम करते रहने के लिए प्रेरित किया हैl इसके चलते अब मैं ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ लांच कर रहा हूंl’

हैदराबाद सड़क हादसे में चार युवकों की मौत, एक घायल

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता करनी शुरू की थीl अब वह महामारी के चलते अपनी रोजी रोटी खो चुके लोगों की सहायता कर रहे है और उन्हें ई-रिक्शा निशुल्क उपलब्ध करवाने वाले हैंl उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई इनीशिएटिव शुरू की हैl इसका नाम ‘खुद कमाओ, घर चलाओ’ हैl

Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सोनू सूद ने यह भी कहा, ‘मेरा मानना है कि नौकरियां उपलब्ध करवाना, उपहार देने के मुकाबले ज्यादा अच्छा हैl मुझे आशा है कि मेरी यह पहल जरूरतमंदों को दुबारा अपने पैरों पर खड़ा होने में सहायता करेगीl’ इसके पहले सोनू सूद ने प्रवासी रोजगार एप्स लांच किया थाl इस पर उन्होंने 50,000 से ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध करवाई थीl कोरोना महामारी के दौरान यह ऐप कई कंपनियों से जुड़ा हुआ था और इससे कई लोगों को नौकरियों मिली थीl

Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इससे पहले सोनू सूद कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये जुटाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए मुंबई में आठ संपत्तियों को गिरवी रख चुके है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद कोरोनो वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में कई सहायता उपायों को आयोजित करने में सबसे आगे रहे हैंl उनके मानवीय प्रयासों के पीछे उनके मकसद के बारे में भी पूछताछ की गई थी।

Exit mobile version