नई दिल्ली| डॉटर्स डे के मौके पर आज सभी अपनी बेटियों के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास दिन पर अपने बेटियों के लिए स्पेशल मैसेज लिख रहे हैं। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी दोनों बेटियों की फोटो शेयर कर उनके लिए खास मैसज लिखा है। सोनी ने जो फोटो शेयर की है उसमें आलिया और शाहीन दोनों मुस्कुरा रहे हैं।
फोटोज शेयर करते हुए सोनी ने लिखा, मेरे पास 2 दिल हैं और वो इन दोनो में धड़कते हैं। हैप्पी डॉटर्स डे।
आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आएंगी। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग पिछली गर्मियों तक पूरी होनी थी। हालांकि लॉकडाउन और मानसून के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो सकती है।