Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जल्द अपने डेस्कटॉप व लैपटॉप से भी कर पाएंगे WhatsApp वीडियो और वॉयस कॉल!

WhatsApp

WhatsApp

टेक/गैजेट डेस्क.  अब तक आप सभी ने अपने मोबाइल्स से तो बहुत बार WhatsApp वीडियो कॉल और वॉयस कॉल करे होंगे. लोगों के लिए ये काफी अच्छी खबर है की जल्द ही आप अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप व लैपटॉप से भी WhatsApp वीडियो और वॉयस कॉल का आनंद ले पाएंगे. इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स को कॉल करने के लिए डेस्कटॉप व लैपटॉप से फोन की तरफ स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Telegram यूजर्स के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने Add किया ये नया फीचर जानकर हो जाएंगे खुश

WhatsApp अपने वेब वर्ज़न पर जल्द ही वॉयस और वीडियो कॉल सपोर्ट को लेकर आने वाला है, जिस पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है। यह जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। कथित रूप से यह फीचर वेब क्लाइंट के लिए ज़ारी किए हाल ही के अपडेट वर्ज़न 2.2043.7 में पाया गया है। फिलहाल यह फीचर बीटा में है, जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस फीचर को पब्लिक के लिए ज़ारी करने से पहले इस पर टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सऐप वीडियो और वॉयस कॉल सपोर्ट एंड्रॉयड और आईओएस ऐप पर पहले से ही उपलब्ध है और अब लग रहा है कि जल्द ही डेस्कटॉप/वेब क्लाइंट पर भी इस सुविधा का लाभ मिलने वाला है।

WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि मैसेजिंग ऐप के वेब/ डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए लेटेस्ट अपडेट वर्ज़न 2.2043.7 में वीडियो व वॉयस कॉल सपोर्ट को इंटीग्रेट किया गया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल बीटा वर्ज़न में ही उपलब्ध है, WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्ट किया है और इसके स्क्रीनशॉट साझा किए हैं।

साझा किए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जब आपको अपने डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप वेब इस्तेमाल करते हुए कॉल आती है, तो एक पॉप-अप विंडो खुल जाती है जिसमें कॉल को उठाने वा काटने का विकल्प दिखाई देता है। इन दो के अलावा एक ‘इग्नोर’ का भी विकल्प मौजूद है। वहीं, कॉल करते हुए भी एक छोटी विंडो खुलती है, जिसमें वीडियो स्टार्ट करने, म्यूट करने व डिकलाइन करने जैसे विकल्प मिलते हैं।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि इस अपडेट में ग्रुप वीडियो कॉल व वॉयस कॉल सपोर्ट भी मौजूद है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे जल्द ही वेब/डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए जोड़ा जाएगा।

वीडियो और वॉयस कॉल का सपोर्ट चीज़ों को और भी सहज बनाने का काम करेगा, क्योंकि यूज़र्स को अपने डेस्कटॉप व लैपटॉप पर काम के बीच कॉल व वीडियो कॉल करने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्हें कॉल करने के लिए डेस्कटॉप व लैपटॉप से फोन की तरफ स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे कि सभी जानते हैं व्हाट्सऐप वेब पर मैसेजिंग सपोर्ट पहले से ही मौजूद है, वहीं अब वॉयस कॉल व वीडियो कॉल की सुविधा इसे और भी उपयोगी बना देगी।

गौरतलब है कि फिलहाल व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी Facebook ने इस फीचर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है और न ही यह बताया है कि इसे पब्लिक के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, लेटेस्ट बीटा के अपडेट में यह फीचर मौजूद है, तो उम्मीद की जा सकती है कि इसे जल्द ही पेश कर दिया जाएगा।

Exit mobile version