जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों ने नगर परिषद के ऑफिस में फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमले के ऑफिस में पार्षदों की मीटिंग चल रही थी।
इस हमले में पार्षद रियाज अहमद की मौत हो गई, वहीं पार्षद शम्सुद्दीन घायल हो गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शफाकत अहमद भी घायल हुए थे, जिन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस मुठभेड़ में दो महिला समेत पांच नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटे में दूसरा आतंकी हमला हुआ है। रविवार को अनंतनाग में आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया था, लेकिन यह सड़क पर जाकर गिरा।
इससे दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे अनंतनाग के संगम इलाके में हुई थी।