Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोपोर: आतंकी गोलीबारी में PSO समेत दो की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

Suspended

Suspended

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सोमवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक सोपोर में बीडीसी चेयरपर्सन फरीदा खान पर सोमवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक PSO समेत दो लोगों की मौत हो गई।

हमले में फरीदा खान गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि फरीदा खान को इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हमले के बाद इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।

सोपोर: नगर परिषद ऑफिस में आंतकियों ने की फायरिंग, एक पार्षद की मौत, पुलिसकर्मी शहीद

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है। टीआरएफ एक साल पुराना संगठन ही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकी शामिल थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों के इलाके में ही छिपे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरेबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

सोपोर में हुए इस आतंकी हमले के बाद 4 पुलिसवालों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें आतंकी हमले के दौरान कोई एक्शन नहीं लेने की वजह से सस्पेंड किया गया है।

पुलिस मुठभेड़ में दो महिला समेत पांच नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी

पुलिस के मुताबिक, जब सोपोर में आतंकियों ने हमला किया, तब वहां ये 4 पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन इन्होंने उस समय कोई एक्शन नहीं लिया। इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

Exit mobile version