कानपुर। योगी सरकार पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए सभी उचित कदम उठा रही है, लेकिन पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार नजर नहीं आ रहा है। कानपुर के नर्वल थाने में शिकायत करने पहुंची महिला से एसओ ने अमर्यादित तरीके से बात की है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वीडियो में नर्वल इंस्पेक्टर दिख तो नहीं रहे, लेकिन आवाज स्पष्ट सुनाई दे रही है। थाना परिसर भी दिख रहा है। मामले को संज्ञान में लेकर डीआईजी ने एसओ को लाइन हाजिर कर दिया है।
अगली बार ब्लाउज फाड़ के आना इसे ठीक से पे***: कानपुर वाले दारोगा जी@myogiadityanath @dgpup @adgzonekanpur @igrangekanpur@DarshanSoniCRPC @anupgandhi8@PMOIndia @HMOIndia@CMOfficeUP
किस प्रकार से किसी इंसान की ज़िन्दगी ख़राब की जाती है ,पुलिस वालों से सीखिये 😡 pic.twitter.com/gKyXfYwO7f— Indian – ANIL VISHWAKARMA (@anil_rocky_vk) September 14, 2020
एक महिला जमीन के कब्जे की शिकायत एसओ रामऔतार से करती हुई सुनाई दे रही है। थाने में दोनों पक्ष मौजूद हैं। इसी दौरान महिला की शिकायत पर एसओ आरोपित को डांट-फटकार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। बातचीत के दौरान ही एसओ महिला से कह रहे हैं कि इस बार आना तो ब्लाउज फाड़कर आना। फिर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लूंगा। एसओ आरोपित को गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है। घटना का पूरा वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने रामऔतार को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
इमरान खान बोले- बलात्कारियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल साबित होगी
पहले भी विवादों में आ चुके हैं नर्वल एसओ रामऔतार
नर्वल एसओ रामऔतार पहले भी विवादों से पुराना नाता है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि दो साल से वह थाने में टिके हुए थे। उनकी अभद्रता से ग्रामीण परेशान थे। कुछ महीने पहले उन्होंने भाजपा नेता के भाई जालिमपुरवा गांव निवासी नीरज पाल को थाने बुलाकर पीटा था। मामले में भाजपाइयों ने तत्कालीन डीआईजी अनंत देव से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसके अलावा कुड़ी गांव निवासी संदीप यादव से भी अभद्रता की थी।