Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, एक माह में दूसरी बार हुई एंजियोप्लास्टी

सौरव गांगुली Sourav Ganguly

सौरव गांगुली

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सीने में दर्द उठने के बाद उनको एक ही माह में दो बार एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा है। अपोलो अस्पताल के डॉक्टर राणा दासगुप्ता ने गांगुली को पूरी तरह फिट बताया है। इससे पहले उन्हें शनिवार को छुट्टी मिलने वाली थी, लेकिन ऐसा हो न सका। याद हो कि उन्हें 27 जनवरी को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

चांदी में आई जबरदस्त तेजी, सोने के दाम में गिरावट, जानिए भाव

28 जनवरी को एक ही माह में दूसरी बार उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। धमनियों के अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट भी डाले गए है। मशहूर हृदयरोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी ने तमाम परीक्षण और अस्पताल के चिकित्सकों के साथ परामर्श करने के बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया था। गांगुली ने तीन सप्ताह पहले भी अपने आवास पर व्यायाम करते समय सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच से पता चला कि उनकी धमनियों में तीन अवरोध हैं और उसे ठीक करने के लिए उन्हें एक स्टेंट भी लगाया गया था। पहली एंजियोप्लास्टी के बाद वह सात दिन अस्पताल में थे और 7 जनवरी को उन्हें छुट्टी गई थी।

 

Exit mobile version