Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सौरव गांगुली : लीग के दौरान बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहना मानसिक रूप से कठिन

सौरव गांगुली sourav ganguly

सौरव गांगुली

दुबई| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सफलता के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए बुधवार को कहा कि लीग के दौरान बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहना मानसिक रूप से कठिन था। आईपीएल का समापन 10 नवंबर को खेले गए फाइनल के साथ हो गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवां खिताब जीता।

सहवाग ने कहा- ट्रेंट बोल्ट जैसे कई और बेहतरीन खिलाड़ियों को छोड़ा

गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआई और तमाम पदाधिकारियों के साथ मैं निजी तौर पर आईपीएल टीम के सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बायो बबल में रहकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। यह मानसिक रूप से कठिन था और आपकी प्रतिबद्धता ने ही भारतीय क्रिकेट को यहां तक पहुंचाया।’ कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल अप्रैल-मई की बजाय अक्टूबर-नवंबर में यूएई में खेला गया।

Exit mobile version