Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सौरव गांगुली ने बताया- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा जाएंगे या नहीं

सौरव गांगुली sourav ganguly

सौरव गांगुली

नई दिल्ली| यूएई में हो रहा आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव में है और लीग मैच मुकाबले लगभग खत्म हो गए हैं। इसके बाद टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नंवबर को खेला जाएगा और इसके एक दिन बाद ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरेगी। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी।

इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने चोट के चलते लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को नहीं चुना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी चोट को लेकर अपनी राय रखी है।

गांगुली ने कहा कि हम रोहित शर्मा की चोट की निगरानी कर रहे हैं। रोहित के लिए हम चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हों। अगर वह फिट है, तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उसकी स्थिति पर फिर से विचार करेंगे। रोहित शर्मा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डबल सुपर ओवर वाले मैच के बाद नहीं खेले हैं। इसके बाद वो हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से नहीं खेल पाए हैं। हालांकि उनकी गैरहाजिरी में भी टीम ने प्लेऑफ में आसानी से जगह बना ली है। टीम पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

लालकृष्‍ण आडवाणी और सीएम अमरिंदर को जान से मारने की धमकी, चिपकाए पोस्टर

इस बातचीत में सौरव गांगुली ने ईशांत शर्मा की चोट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर इशांत शर्मा बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिट हो जाते हैं तो टेस्ट टीम में उनकी अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम ईशांत और रोहित की निगरानी कर रहे हैं। ईशांत पूरी तरह से आउट नहीं हुए हैं वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के जीतने के चांस पर गांगुली ने कहा ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलना हमेशा कठिन होता है। वे (स्टीव) स्मिथ और (डेविड) वॉर्नर के साथ काफी मजबूत होंगे। मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी बेहतर हो गए हैं। यहां भारतीय टीम के लिए परीक्षा होगी लेकिन वे किसी भी कंडीशन में जीतने में सक्षम हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद के मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26 दिसंबर से), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सात जनवरी से) और ब्रिस्बेन के गाबा (15 जनवरी से) में खेले जाएंगे। इससे पहले लिमिटेड ओवर की सीरीज होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मांग के अनुरूप मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच और सिडनी में नए साल के टेस्ट मैच के बीच एक सप्ताह का अंतर रखा गया है।

Exit mobile version