Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सौरव गांगुली का दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर

Sourav Ganguly

Sourav Ganguly

कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की कार गुरुवार को दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब सौरव गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दवान जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक दंतनपुर के पास एक ट्रक अचानक उनके काफिले के सामने आ गया, जिससे उनके ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े। इस वजह से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं और उनमें से एक गाड़ी सौरव गांगुली की कार से टकरा गई।

गनीमत है कि इस हादसे में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। लेकिन गांगुली के काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं।

रेखा गुप्ता सरकार ने आतिशी के निजी स्टाफ की सेवाएं खत्म, सारे अफसर मूल कैडर में भेजे गए

हादसे के बाद सौरव गांगुली को करीब 10 मिनट तक सड़क पर इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद वह कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए औऱ बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित प्रोग्राम में शिरकत की।

Exit mobile version