Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को मिला चोकर्स का खिताब, आकाश ने कही इतनी बड़ी बात

South Africa cricket team got the title of chokers, Akash said such big thing

South Africa cricket team got the title of chokers, Akash said such big thing

वैसे तो हमेशा से ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को एक अच्छी टीम माना जाता रहा है, लेकिन इस टीम ने अब तक कोई वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है। अब तक एक बार भी आइसीसी का कोई खिताब नहीं जीत पाने के वजह से इस टीम को चोकर्स का खिताब दे दिया गया। अब भारत में एक बार फिर से आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब का आयोजन किया जाना है और इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने प्रोटियाज को लेकर एक बड़ी बात कही।

अब हाल ही में आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, साउथ अफ्रीका की टीम में वर्ल्ड कप जीतने का दमखम नहीं है। दरअसल आकाश चोपड़ा ने ये बात इसलिए भी कही क्योंकि बात हो रही थी कि, एबी की टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी हो सकती है, लेकिन बाद में डिविलियर्स ने अपनी रिटायरमेंट से वापसी करने से इनकार कर दिया। अब आकाश चोपड़ा ने कहा कि, साउथ अफ्रीका की टीम के आगे बढ़ने के चांस ज्यादा थे अगर एबी टीम में होते, लेकिन ऐसा नहीं हुई और उनकी तरह का खिलाड़ी मिलना भी मुश्किल है।

इंडियन आइडल के इस कंटेस्टेंट को हर कीमत पर बाहर निकालना चाहती है ऑडियंस

उन्होंने आगे कहा कि, इस टीम में अब भी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या ये टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। निजी तौर पर मेरा ये मानना है कि, ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है। ये टीम अच्छा प्रदर्श कर सकती है, दूसरी टीमों के प्लान पर पानी फेर सकती है उन्हें परेशान कर सकती है, लेकिन खिताब नहीं जीत सकती। टी20 वर्ल्ड कप चाहे भारत में हो या फिर यूएई में, कंडीशन कैसी भी हो उनके टूर्नामेंट जीतने की संभावना पर मुझे आपत्ति है। उन्होंने कहा कि, साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप तब नहीं जीत सकी जब एबी टीम में थे तो अब चांस कम है। वो अच्छी टीम है, जो संघर्ष करती है, लेकिन आखिरी मौके पर चोक कर जाती है।

 

Exit mobile version