Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साउथ अफ्रीका ने WTC जीतकर रचा इतिहास… 27 साल का सूखा हुआ समाप्त

South Africa won the ICC trophy after 27 years

South Africa won the ICC trophy after 27 years

दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद ICC ट्रॉफी को जीता है। WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही 27 साल का सूखा भी समाप्त हो गया है।

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 282 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने एडन मार्करम के शतक और कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ 147 रनों की साझेदारी की बदौलत 5 विकेट से जीता। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

दक्षिण अफ्रीका को मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में कप्तान तेम्बा बावुमा के रूप में झटका लगा, तेम्बा बावुमा 134 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें कैच आउट करवाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 250 गेंद में 147 रन की साझेदारी हुई। ट्रिस्टन स्टब्स 43 गेंद में आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे।

स्टार बल्लेबाज एडन मार्करम 207 गेंद में 136 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भारत को हराकर खिताब जीता था लेकिन इस बार वह खिताबी मुकाबले में हार गए।

Exit mobile version