Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Uber Cup: दक्षिण कोरिया ने भारत को दी मात

Uber Cup

Uber Cup

नई दिल्ली। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय बैडमिंटन टीम (Indian badminton team) को बुधवार को यहां चल रहे उबेर कप (Uber Cup) 2022 के अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में दक्षिण कोरिया (South Korea) के खिलाफ 5-0 से हार का सामना करना पड़ा।

उबेर कप (Uber Cup) ग्रुप डी मैच में, विश्व के सातवें नंबर की भारतीय दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को एन से-यंग (Ann Se-young) ने 42 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-14 से हराया।

‘LSG’ की हार पर गंभीर ने खिलाड़ियों को जमकर लगाई डाट, बोले

उबेर कप (Uber Cup) दूसरे मुकाबले में श्रुति मिश्रा (Shruti Mishra) और सिमरन सिंघी (Simran Singhi) की महिला युगल जोड़ी को ली सो-ही (lee so-hee) और शिन सेउंग-चान (Shin Seung-chan) ने 39 मिनट तक चले मैच में 13-21, 12-21 से हराया।

उबेर कप (Uber Cup) तीसरे मैच में किम गा-यून ने आकर्षि कश्यप को 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-10 से हराया।

इसके बाद उबेर कप (Uber Cup) चौथे मुकाबले में तनीषा क्रैस्टो और ट्रीसा जॉली की भारतीय जोड़ी 36 मिनट तक चले मैच में किम हाय-जोंग और कोंग ही-योंग से 21-14, 21-11 से हार गई।

उबेर कप (Uber Cup) अंतिम मुकाबले में अश्मिता चालिहा को सिम यू-जिन ने 21-18, 21-17 से हराया। यह मुकाबला 39 मिनट तक चला।

इससे पहले टीम इंडिया ने कनाडा और अमेरिका के खिलाफ जीत के साथ चल रहे उबर कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

हार के बाद रोहित ने बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा

Exit mobile version