Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हुए कोरोना संक्रमित

South Superstar Allu Arjun becomes Corona infected

South Superstar Allu Arjun becomes Corona infected

देशभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर अपना कोहराम मचा रखा है। इससे उभरने की हर संभव प्रयास कर रहा है। इस बार इस लहर से कोई बच नहीं पाया है। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें इसे रोकने के लिए भी कोशिश में लगी हुई हैं। कोरोना संक्रमण अपना पैर तेजी से पसार रहा है और अब इसकी चपेट में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी आ गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है।

कोरोना पीड़ित बुजुर्ग ने युवक के लिए छोड़ा बेड कहा- मैने अपनी जिंदगी जी ली; तीन दिन बाद मौत

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सभी को नमस्कार! मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरी सभी से अपील है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हो वो अपनी जांच करा लें। मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि कृपया परेशान ना हो मैं ठीक हूं। घर में रहिए और सुरक्षित रहिए।’

देश में कोरोना के 3.60 लाख नए मामले, 2.61 लाख से अधिक लोग रोगमुक्त

अल्लू अर्जुन का ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है और अब उनके फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी से 6 मार्च, 2011 को शादी रचाई थी। कपल का एक बेटा और एक बेटी है, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। अक्सर बच्चों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

 

Exit mobile version