Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खाद्य तेल बाजार में सोयाबीन रिफाइंड पांच रुपये हुये कम

mustard oil market price

मंडी रेट तेल तिलहन

इंदौर| इंदौर के खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन रिफाइंड पांच रुपये कम रहा। वहीं पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की नरमी रही। तिलहन में सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को तुअर (अरहर) 150 रुपये और मसूर के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई।

चना कांटा 50 रुपये एवं उड़द 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। आज मूंग मोगर के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए व चना दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। बता दें मिलाद उल नबी के मौके पर आज राजधानी के दिल्ली थोक जिंस बाजार में अवकाश रहा। कारोबारियों के अनुसार अवकाश के कारण बाजार में कारोबार नहीं हुआ। बाजार कल सामान्य रूप से खुलेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज कालाभ दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 9567 करोड़ रुपए

तिलहन

तेल

कपास्या खली

दलहन

दाल

Exit mobile version