Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजा भैया पर फर्जी वोटिंग का आरोप, SP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

Raja Bhaiya

Raja Bhaiya

कुंडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के तहत आज (27 फरवरी) 5वें चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी (SP) ने राजा भैया (Raja Bhaia) की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा (Kunda) विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग (Fake Voting) का आरोप लगाया है। इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत भी की है।

सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।

सपा दे रही हैं बाहुबली राजा भैया को कड़ी चुनौती

इसके अलावा जहानाबाद, समसपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता, परसीपुर, भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी समेत अन्य ग्राम सभाओं में भी बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं।

कुंडा में सिर्फ चुनौती है: राजा भैया

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट डालने से पहले कोठी में बने बजरंगबली के मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हर बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जीत सुनिश्चित है। राजा भैया ने कहा कि 8 प्रत्याशी इस चरण में हमारे लड़ रहे हैं, कुंडा में सिर्फ चुनौती है। अपने मार्जिन को तोड़ना है और वो तोड़ेंगे। चुनाव हो जाए उसके बाद गठबंधन की बात करेंगे।

इन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर

पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है।

Exit mobile version