बागपत। यूपी के बागपत जनपद के बड़ौत में ईद पर नमाज पढ़कर फूंसवाली मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों को बधाई देकर वोट मांग रहे सपा-गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा (Amarpal Sharma) की एएसपी से नोकझोंक हुई। जिनको नोकझोंक के दौरान आचार संहिता (Code of Conduct) का हवाला देते हुए एएसपी ने फटकार लगाई। इसके बाद उनके गले से पार्टी का पटका उतरवा दिया। जिसके बाद सपा प्रत्याशी वहां से चले गए।
नगर में स्थित फूंसवाली मस्जिद में गुरुवार की सुबह नमाज पढ़कर लोग बाहर निकल रहे थे। मस्जिद के बाहर सपा-गठबंधन उम्मीदवार पंडित अमरपाल शर्मा (Amarpal Sharma) लोगों को ईद की बधाई दे रहे थे और उनसे वोट भी मांग रहे थे।
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की 94 सीटों के लिए अधिसूचना जारी
इसी दौरान वहां एएसपी एनपी सिंह और सीओ सवि रत्न गौतम पहुंच गए। एएसपी ने सपा प्रत्याशी को धार्मिक स्थल पर प्रचार करने व वोट मांगने से रोका और गले से पार्टी का पटका उतारने के लिए कहा। इससे दोनों के बीच नोकझोंक हुई। उसके बाद सपा उम्मीदवार के गले से पटका उतार दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।