Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने ग्रहण किया कार्यभार

SP Amit Kumar Anand

सिद्धार्थनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द (SP Amit Kumar Anand) ने रविवार को जिले में पहुचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना, अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाना, पीड़ितों को न्याय दिलाना, घटनाओं का त्वरित खुलासा करना तथा शांति व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी।

नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द (SP Amit Kumar Anand) 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी है जो मूलतः गाजीपुर जिले के रहने वाले है, इसके पहले वे लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात थे, वे मुरादाबाद में बतौर एसपी सिटी, प्रयागराज में एएसपी पद पर कार्य कर चुके है।

उन्होंने इलेक्ट्रिक से बीटेक किया है, आईपीएस बनने के पहले वे टाटा स्टील में जॉब करते थे, जॉब के दौरान भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखा और 2016 बैच में आईपीएस बन गए, पुलिस अधीक्षक के रूप में बुद्ध भूमि सिद्धार्थ नगर उनका पहला जिला है।

Exit mobile version