Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कड़ी सुरक्षा के बीच सपा और भाजपा प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

कन्नौज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर भाजपा और सपा के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक और समर्थक को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश दिया गया। दोनों दलों के प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष पद के लिए कडा मुकाबला होने की संभावना है।

कलक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से श्याम सिंह यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह उमर्दा ब्लाक के अलमापुर सिकरोरी गांव निवासी है। उन्होंने अपना नामंाकन पत्र 04 सेटों में दाखिल किया। उनके साथ में एक प्रस्तावक और एक समर्थक को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी गई।

जबकि दूसरी तरफ छिबरामऊ ब्लाक क्षेत्र के लच्छीराम नगला गांव निवासी भाजपा प्रत्याशी प्रिया शाक्य ने भी कलक्ट्रेट पहुंच कर 03 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ ही एक समर्थक और एक प्रस्तावक को ही नामांकन कक्ष में जाने दिया गया। जबकि इस दौरान दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के साथ उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कलक्ट्रेट गेट पर मौजूद रहे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ की वर्चुअल बैठक

नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार नामांकन प्रकिया के दौरान पूरी तरह से सक्रिय रहे।

Exit mobile version