समाजवादी पार्टी(सपा) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों पर हो रहे द्विवार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणाकर दी है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।
उन्होंने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिये आगरा खण्ड से डाॅ0 असीम, मेरठ खण्ड से शमशाद अली, लखनऊ खण्ड से राम सिंह राणा, वाराणसी खण्ड से आशुतोष सिन्हा तथा इलाहाबाद-झांसी खण्ड से डाॅ0 मान सिंह को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया हैं।
बिहार को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य : पीएम मोदी
श्री चौधरी ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ खण्ड से उमाशंकर चौधरी पटेल, वाराणसी खण्ड से लाल बिहारी, बरेली-मुरादाबाद खण्ड से संजय कुमार मिश्रा, मेरठ खण्ड से धर्मेन्द्र कुमार, आगरा खण्ड से हेवेन्द्र सिंह चौधरी, हऊआ तथा गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड से अवधेश कुमार को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक और छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल इस साल छह मई को समाप्त हो गया था। चुनाव आयोग ने इन खाली सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की है। इन रिक्त सीटों के लिये पांच नवम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी।
मध्य प्रदेश : बोरवेल में गिरा पांच साल का बच्चा, बचाव कार्य में सेना भी जुटी
उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 नवम्बर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 नवम्बर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। पहली दिसम्बर को मतदान होगा। तीन दिसम्बर को मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे।