Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा, बसपा या कांग्रेस कभी नहीं कराती श्रीराम मंदिर का निर्माण : सीएम योगी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को कहा कि भाजपा (BJP) सरकार हर नागरिक को सुरक्षा और विकास, युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है। दूसरी पार्टियां नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती थीं और विकास योजनाओं में डकैती डालती थीं। प्रदेश में पांच चरण में संपन्न चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त रुझान देख सपा (SP)  और बसपा (BSP) में हड़कंप मच गया है। हमारा बुलडोजर पेशेवर अपराधियों और माफिया को जमींदोज करता आ रहा है। बुलडोजर के खौफ से सपा-बसपा के बड़े नेताओं ने विदेशों का टिकट बुक करा लिया है। इतना ही नहीं, इनके छुटभैया नेता पड़ोसी मुल्क नेपाल भागने की फिराक में हैं।

योगी ने मंगलवार को गोरखपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में पांच जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में बिजली आपूर्ति भी जाति-मजहब देखकर होती थी। हमारी सरकार में बिना भेदभाव सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है। यह चुनाव विकास और शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर हो रहा है। सपा, बसपा या कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कभी नहीं कराती। 2017 से पहले गरीबों का राशन सपा-बसपा के नेता हड़प लेते थे। इस बार सरकार बनने के बाद हर उज्जवला योजना के लाभार्थी को होली और दिवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर, 60 साल के ऊपर की महिलाओं को रोडवेज बस में फ्री यात्रा की सुविधा देंगे। बेटी के विवाह के लिए दी जाने वाली 51 हजार की कन्यादान राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये देंगे।

ऑनलाइन शिक्षा और परीक्षा खर्च उठाएगी सरकार

योगी ने कहा कि कोरोना से जंग में सभी लोगों को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराई। अगर बसपा या सपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन ब्लैक हो जाती। डबल इंजन की सरकार है तो राशन का डबल डोज मिल रहा है। अब प्रदेश में एक्सप्रेस-वे बन रहा है, चीनी मिलें चल रही हैं, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, आईटीआई, पालिटेक्निक खुल रही हैं। दस मार्च के बाद जितना भी खर्च ऑनलाइन शिक्षा, परीक्षा और परीक्षा की तैयारी पर आएगा, सारा खर्च सरकार वहन करेगी। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाना ही सबसे बड़ा विकास समझा।

बुद्धभूमि पर हर माह होते थे दंगे

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे विश्व को शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश देने वाली भगवान बुद्ध की धरती कपिलवस्तु में हर माह दंगे होते थे। अशांति का माहौल रहता था। 2017 में भाजपा की सरकार बनने के दंगा तो दूर कर्फ्यू भी नहीं लगा। ऐसे में विकास और बुलडोजर साथ-साथ चलने के लिए दमदार सरकार चाहिए। मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में चौका और छक्का मारने की आवश्यकता है। कहा कि वह विकास के कार्य सबके लिए करेंगे पर किसी का तुष्टिकरण नहीं करेंगे।

परतावल में ही दंगा रोकना सीखा

महराजगंज के परतावल की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहीं से दंगा रोकना सीखा। पहले यहां गुंडे अराजकता फैलाते थे। गोकशी करते थे। बेटियों के साथ छेड़खानी करते थे। उस समय यहां के नौजवानों ने साथ दिया, जिससे शांति हुई। अब ऐसी ही शांति पूरे प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि पर्व व त्योहार में आस्था व सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। गौ माता को भी नहीं कटने देंगे लेकिन अन्नदाता किसानों की फसल को भी नुकसान नहीं होने देंगे।

Exit mobile version