Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘अनपढ़ लोगों से पूछ रहे नाम की स्पेलिंग, वोट देने से…’, सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए आरोप

Ghosi By-Election Result

Sudhakar Singh

घोसी। उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) द्वारा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सुधाकर सिंह का कहना है कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी गांव के अनपढ़ लोगों से उनके नाम की स्पेलिंग पूछ रहे हैं।

नाम की स्पेलिंग नहीं बताने पर उन्हें वोट नहीं देने दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों में समाजवादी पार्टी के मतदाता हैं उन्हीं इलाकों में ज्यादातर इस तरीके की बातें सामने आ रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जगह ईवीएम भी खराब हैं जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।

बेटे के ऊपर पुलिसकर्मी को धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बारे में पूछने पर सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उनके बेटे के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया, जिससे वे चुनाव प्रचार न कर पाएं।

घोसी में 11 बजे तक 21.5 % वोटिंग, सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए आरोप

इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के कोटेदारों, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बकायदा आजमगढ़ बुलाया गया और वहां उन्हें पैसे बांटे गए। जो लोग पैसे लेने के लिए तैयार नहीं हुए उन्हें थाने में बैठाया। सुधाकर सिंह द्वारा आरोप लगाया गया कि थाने में बैठाने के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा वोट मांगे गए।

यह भी बता दें कि सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने मतदान स्थल 206 में पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने के बाद बाहर निकल कर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उपरोक्त बयान दिए तथा उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहा है।

बता दें कि मंगलवार सुबह 7:00 बजे से घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रारंभ है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 455 मतदेय स्थल तथा 239 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं

Exit mobile version