Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने किया जनसंपर्क, बोले- बस्तियों में भी होगा विकास

आगरा। सपा सरकार में शहर के वीआईपी और मुख्य रोड ही नहीं मौहल्लों व बस्तियों में विकास नजर आएगा। बिना किसी भेदभाव के। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने शहर की गली मौहल्लों में जनसम्पर्क के दौरान नजर आई गरीब जनता की समस्याएं देखकर यह आश्वासन दिया।गली मौल्लों में सीवर, गंदगी व बिजली, पानी, उखड़ी सकड़ों जैसी समस्याओं से परेशान जनता ने अपनी रखी। वहीं सपा के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने साबुन कटरा, हींग की मंडी, रौक्सी सिनेमा के नीचे कोतवाली, कश्मीरी बाजार, तिलक बाजार, नई बस्ती, पाय चौकी, तमोली पाड़ा, इंद्रा कालोनी, दयाल नगर घास की मंडी, जोगी पाड़ा में जनसम्पर्क के दौरान विनय अग्रवाल के लिए जनता से वोट मांगे।

जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से राहुल चतुवेर्दी, अंकुश यादव, उमेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मौनी पारीक, अफरोज, सरिता यादव, मोनिका नाजखान, हिना आदि मौजूद रहीं।

Exit mobile version