Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधान सभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

पार्टी के सूत्रों ने रविवार को बताया कि अखिलेश अपने पैतृक गांव सैफई रवाना हो गये हैं। जहां वह दो दिनों तक इटावा, मैनपुरी और कन्नौज जिलों के सपा कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान सोमवार को वह अपना नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे।

इस सीट पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव वाली सीटों पर उम्मीदवारों के लिये नामांकन की अंतिम तिथि मंगलवार है।

सपा ने अखिलेश को मैनपुरी जिले की करहल सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। गौरतलब है कि आजमगढ़ सीट से मौजूदा सांसद अखिलेश, पहली बार विधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं। समझा जाता है कि अखिलेश के नामांकन के समय पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और नामचीन चेहरे भी मौजूद रहेंगे।

अखिलेश का तंज़, ‘बीजेपी की लिस्ट में 99 क्रिमिनल, शतक में 1 कम’

नामांकन के बाद वह करहल क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांगेगे। इस दौरान उनका क्षेत्र में एक रोड शो भी होगा। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस सीट से ज्ञानवती यादव को और बसपा ने कुलदीप नारायण को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार का नाम अभी घोषित नहीं हुआ है।

Exit mobile version