Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस जिले के SP क्राइम का कोरोना से निधन, अस्पताल में थे भर्ती

sp crime rahul kumar

sp crime rahul kumar

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार की कोरोना ने जान ले ली। एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिनों ही कोरोना संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि एसपी क्राइम राहुल कुमार कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद वह चार दिनों तक होम आइसोलेशन में थे। इसी दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी और उनकी सेहत में सुधार हो रहा था। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

अनिल देशमुख की बड़ी मुश्किलें, CBI को लगा बेटों की आधा दर्जन कंपनियों का पता

इससे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आए बरेली में तैनात एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी ने सोमवार को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। वह 2018 बैच के पीसीएस अफसर थे। मूल रूप से गाजियाबाद की शास्त्रीनगर कॉलोनी के निवासी डॉ. प्रशांत ने 12 अप्रैल को ही बरेली में एसडीएम का कार्यभार ग्रहण किया था।

कुछ ही दिन बाद एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए. इसके बाद 19 अप्रैल को प्रशासन ने उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। डॉ. प्रशांत के निधन पर मंडलायुक्त आर रमेश कुमार, डीएम नितीश कुमार, एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Exit mobile version