लखीमपुर खीरी। शहर में बृहस्पतिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन से पहले सपा को झटका लगा है। सपा जिला सचिव के पद से राजपाल सिंह (Rajpal Singh) ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि पार्टी में चल रही अंतर्कलह के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
राजपाल सिंह (Rajpal Singh) ने बताया कि वह साल 2013-14 में सपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी हित में तमाम कार्य किए लेकिन पार्टी के ही कुछ नेता उनके काम को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाते रहे। उन्होंने कहा कि जिस घर में सम्मान न हो, वहां नहीं रहना चाहिए।
सपा ने राजपाल सिंह (Rajpal Singh) को धौरहरा विधानसभा का प्रभारी भी नियुक्त किया था। वे युवराज दत्त महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे हैं।
अखिलेश ने आकाश आनंद को पद से हटाने पर दिया बयान, बसपा के लिए कह दी ये बड़ी बात
चुनाव से पहले राजपाल सिंह (Rajpal Singh) के सपा से इस्तीफा देने की चर्चा स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया पर हो रही है। उधर, सपा के जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने इस्तीफे की बात से इनकार किया है।