रामपुर (मुजाहिद खाँ)। विश्व हिंदू महासंघ द्वारा बिजली की कटौती और चैकिंग को लेकर प्रशासन को दिए ज्ञापन में आज़म खां की सपा सरकार में मिलने वाली बिजली और चेंकिग न होने की मिसाल दी थी और एक घण्टे में बिजली की समस्या के हल होने की याद दिलाते हुए प्रशंसा की थी।
जिस पर सपा सांसद मोहम्मद आज़म ख़ान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली ख़ान शानू ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान राजनीति से ऊपर उठ कर जो आज़म ख़ान के कार्यकाल की प्रशंसा की है, समाजवादी पार्टी और रामपुर शहर विधायक डॉ तज़ीन फातिमा की तरफ से हम उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं। आज़म ख़ान का यह सपना है कि रामपुर ख़ुशहाल और विकसित ज़िला बने।
रामपुर की पहचान सिर्फ देश प्रदेश में ही नही, बल्कि विदेश में भी हो। कहा उन्होंने अपने सपने को पूरा करते हुये रामपुर को वह सब दिया जो एक विकसित जिले में होता है। किसी भी ज़िले को विकसित होने के लिए तीन चीज़ें शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क महत्वपूर्ण होती हैं। आज़म ख़ान ने तीनों के लिए ही सराहनीय इंतेज़ाम किया है।
Twitter ने कहा MD थाने नहीं आएंगे, यूपी पुलिस भेजेगी दूसरी नोटिस
शिक्षा के लिए आरपीएस स्कूल तथा मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिर्टी को बनाया, जो सदैव शिक्षा की ज्योति जलाते रहेंगे। स्वास्थ्य के लिए रामपुर में आलिशान जिला अस्पताल बनावाया। लाइसमें ऑक्सीजन का प्लांट उस वक़्त लगवाया, जब किसी ने ऑक्सीजन की कमी की कल्पना भी नहीं की थी। कोरोना काल में जब पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था, तब इसी प्लांट के कारण रामपुर में ऑक्सीजन की समस्या नहीं हुई। आज़म ख़ान द्वारा बनाया गया मेडिकल कॉलेज कोरोना काल में कोविड सेंटर बना। सड़कों की बात की जाए तो रामपुर की चमचमाती हुई सड़कें रामपुर के विकास की गवाही देती हैं। समाजवादी पार्टी एवं डॉ तज़ीन फातिमा ने प्रशासन से माँग की है कि समाजवादी पार्टी बिजली की जिस समस्या को पहले ही उठा चुकी है,उस समस्या का तुरन्त निदान किया जाए।
सरकार मानने वाली नहीं, इलाज तो करना पड़ेगा : राकेश टिकैत
आपको बता दें कि बिजली की समस्या को लेकर रामपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुँचे विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी संजय गुप्ता ने आज़म ख़ान की प्रशंसा करते हुये कहा था कि आज़म ख़ान की सरकार में एक घन्टे में बिजली की समस्या दूर हो जाती थी। अब 12 घन्टे भी बिजली नहीं आती है।