मुंबई| शापोरजी पल्लोनजी (एसपी) समूह ने शुक्रवार को कहा कि उसकी शेयर गिरवी रखकर धन जुटाने की योजना को टाटा द्वारा रोकने का प्रयास अल्पांश शेयरधारकों के अधिकारों का हनन और बदले की भावना से की जाने वाली कार्रवाई है। टाटा समूह ने मिस्त्री समूह को शेयरों को गिरवी रखने के प्रयास को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।
रेहड़ी-पटरी वालों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने किया लोन मंजूर
शापोरजी पल्लोनजी समूह के पास टाटा संस की 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टाटा संस ने मिस्त्री समूह को अपने टाटा संस के शेयरों से पूंजी जुटाने के प्रयास को रोकने के लिए पांच सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।
उसने कनाडा के एक चर्चित निवेशक से टाटा संस में अपनी 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी में से एक हिस्से के लिए पहले चरण में 3,750 करोड़ रुपये का करार किया है। देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने में एसपी समूह की हिस्सेदारी का मूल्य एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
केंद्र सरकार के सभी पेंशनर्स जीवन प्रमाणपत्र कर सकते है 31 दिसंबर तक जमा
एसपी समूह के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”टाटा संस की इस विद्वेषपूर्ण कार्रवाई का मकसद हमारी धन जुटाने की योजना में अड़चन पैदा करना है। इससे एसपी समूह की विभिन्न इकाइयों के 60,000 कर्मचारियों के साथ एक लाख प्रवासी मजदूर का भविष्य प्रभावित होगा। प्रवक्ता ने कहा कि इससे समूह को काफी नुकसान होगा। समूह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष टाटा के इस दावे को कड़ी चुनौती देगा।