Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्म और जाति की राजनीति पर उतारू है सपा : अरविन्द गिरि

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। विधायक अरविन्द गिरि ने गुरूवार को नामाकंन कराने से पूर्व लखीमपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाऊस में जनसभा कर पांच साल की विधायकी का लेखाजोखा देते हुए पुनः विधान सभा चुनाव में भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की।

सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक अरविन्द गिरि ने कहा कि चार बार की विधायकी के कार्यकाल में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर कार्य कर क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर सदैव खरा उतरने का प्रयास किया है।

उन्होंने पांच साल में कराये गये कार्यो का बखान करते हुए कहा कि लोगों को प्राकृतिक वातावरण से जोडने के लिए पंडित दींन दयाल उपाध्याय वन चेतना केंद्र, आवारा पशुओ को संरक्षित करने के लिए बसतौली में गौशाला का निर्माण, लो वोल्टेज की समस्या से निजात के दिलाने के लिए कपरहा में विद्युत उपकेंद्र, गोला से शाहजहांपुर फोरलेन, अलीगंज से बस्तौली चैड़ीकरण, अलीगंज से मालपुर चैड़ीकरण, अलीगंज से लखीमपुर चैड़ीकरण के साथ ही गोला को गन्ने की ट्रालियों और बैलगाड़ियों को सुगम रास्ते व जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से अलीगंज रोड से जंगल के किनारे होते हुए कोंधवा रेलवे क्रॉसिंग और मूड़ा सरकटा गाँव को जोड़ते हुए खुटार रोड तक रिंग रोड का निर्माण।

कंधरापुर गोमती नदी कांकरघाट पुल, बिजुआ रामनगर में शारदा नदी पर पैंटोन पुल, झाऊपुर कठिना नदी का पुल, बिजुआ-अम्बारा, झाऊपुर-सैदापुर मार्ग निर्माण की स्वीकृत दिलाई। श्री गिरि ने कहा कि सपा धर्म और जाति की राजनीति पर उतारू है, गोला विधानसभा में सभी जाति, धर्म, वर्ग के लोग गंगा जमुनी तहजीब के साथ मिल जुलकर रहता है।

जनता सपा को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी और उन्हें भारी मतो से विजयी दिलाकर विधान सभा भेजेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा, विश्वनाथ, सिंह, अवधेश मिश्र, विजय सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version