संभल हिंसा के बाद बीते दिन उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी का हाल देखकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई (SP Krishna Kumar Bishnoi) भड़क उठे। उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारियों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जो लोग चोरी करेंगे और सरकार को चूना लगाएंगे उनपर गैंगस्टर लगाएंगे। बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों का ना वीजा बनेगा और ना ही नौकरी मिलेगी।
दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसपी (SP Krishna Kumar Bishnoi) को बताया कि जब हम चेकिंग करने जाते हैं तो दबंग किस्म के लोग धमकाते हैं। देख लेने की धमकी देते हैं। सरकारी कर्मचारी को धमकाएं जाने की बात जैसे ही एसपी को पता चली तो वो डीएम के साथ लाव-लश्कर लेकर मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने पीड़ित बिजलीकर्मी से कहा कि तुम सरकारी आदमी हो। किसने तुम्हें देख लेने की धमकी दी है। अब मैं उसे देख लूंगा। एसपी ने डीएम के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया। उन्होंने बिजली विभाग के SDO को बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन का फॉर्मूला भी समझाया।
‘अपना भविष्य बर्बाद न करो बेटा…’, संभल में उपद्रवियों से बोले SP कृष्ण बिश्नोई
SP कृष्ण कुमार बिश्नोई (SP Krishna Kumar Bishnoi) ने दबंग बिजली चोरों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा- कटिया लगाने या सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देंगे। जो हिमाकत करेगा उसपर गैंगस्टर लगाएंगे। वहीं, जब एसडीओ ने SP से कहा कि इस इलाके में चेकिंग से डर लगता है तो SP ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने कहा- जिसने बिजली चोरी की वो ना विदेश जाएगा, ना नौकरी लगेगी और ना ही फैक्ट्री में काम करने के लायक रहेगा। अगर किसी ने बिजलीकर्मी से कुछ गलत कहा तो उसकी खैर नहीं होगी।
संभल एसपी का ये वायरल वीडियो स्थानीय सांसद के क्षेत्र दीपासराय इलाके में दो दिन पहले का बताया जा रहा है। जहां डीएम और एसपी फोर्स के साथ अवैध गतिविधियां देखने पहुंचे थे। तभी उन्हें बड़ी तादात में बिजली चोरी देखने को मिली थी।