Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल चौधरी का हार्ट अटैक से निधन

Yashpal Chaudhary

Yashpal Chaudhary

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रह चुके लघु सिंचाई विभाग के पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी का सोमवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। पूर्व विधायक कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इलाज के रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। लेकिन सोमवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया।

चौधरी सपा से धौरहरा क्षेत्र से दो बार 1993और 2002 विधायक रहे। 2003 में यूपी के लघु सिंचाई विभाग के राज्य मंत्री रहे। शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किया। सबसे पहले पंडित तेज नारायण त्रिवेदी के संपर्क में आकर राजनीति शुरू की। सबसे पहले ब्लाक प्रमुख बने. एमएलए के दो चुनाव बहुत कम वोट से हारे।

देश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, सक्रिय मामले घटकर 37, 15, 221  पर पहुंचे

कुछ दिन पूर्व करना संक्रमित पाए जाने के बाद लखनऊ के विभूति खंड के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से निजात पाकर स्वस्थ हो गये थे। वे लखनऊ के विभूति खंड में बने अपने आवास पर रह रहे थे। सोमवार देर रात उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और फिर उन्हें इलाज के लिए विभूति खंड के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक होने से उनका निधन हो गया।

उनके निधन की सूचना पाकर जिले में उनके समर्थकों में शोक की लहर फैल गई। जिले में यशपाल चौधरी काफी लोकप्रिय नेता थे। 2012 और 2017 के धोराहर विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। यशपाल चौधरी अपने छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गए थे और अपने क्षेत्र के काफी लोकप्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते थे। विधायक बनने से पहले एक बार ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके थे। यशपाल चौधरी का सन 2004 में हार्ट का बाईपास सर्जरी से इलाज भी हुआ था।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी हुआ धड़ाम

पूर्व मंत्री के निधन पर जिले के समाजवादी पार्टी नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उधर समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर यशपाल चौधरी के निधन पर दुख प्रकट किया। समाजवादी पार्टी ने लिखा, “समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ नेता, धौरहरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक एवं अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना।”

Exit mobile version