उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एलाऊ क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता राजेश खटीक को धोखाधड़ी के मामले गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बघिरूआ निवासी मनोज ने राजेश खटीक पर आरोप लगाया था कि जमीन की खरीद के लिए उन्होने जो चैक दिया वह बाउंस हो गया पर जमीन का बैनामा करा लिया गया। राजेश खटीक के विरुद्ध इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अलावा थाना कोतवाली क्षेत्र में भी फर्जीवाड़े के अन्य मामले में एफआईआर दर्ज हुयी थी।
उन्होने बताया कि पुलिस पिछले छह महीने से सपा नेता के गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। राजेश खटिक हाल ही में किशनी से जिला पंचायत सदस्य चुने गए थे। फर्जीवाड़ा करने के आरोप में उन पर मैनपुरी शहर कोतवाली और एलाऊ थाने में एफआईआर दर्ज है।