Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रॉपर्टी डीलर की किडनैपिंग मामले में सपा नेता अरेस्ट, हवाला का पैसा लेन-देन का हुआ खुलासा

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

लखनऊ। प्रॉपर्टी डीलर का लखनऊ से अपहरण कर कुशीनगर में रकम वसूली का मामला सामने आया है। इसमें कुशीनगर के कसया के सपा नेता मनदीप यादव और भाई संदीप यादव गिरफ्तार (SP Leaders arrested) किया गया है। मनदीप यादव की पत्नी रीना यादव कुशीनगर के कासया की ब्लॉक प्रमुख है। बताया जाता है कि 61 लाख के लेनदेन में विनय कुमार सिंह को बंधक बनाया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार विनय कुमार सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ-साथ हवाला का भी काम करता है। कुशीनगर के ब्लॉक प्रमुख पति ने 61 लाख रुपये ब्लैक में दिया था और उसे अकाउंट में पैसे वापस मिलने थे। विनय सिंह ने हवाला का काम करने वाले दलाल के जरिए अपना कमीशन तो ले लिया, लेकिन ट्रांजेक्शन पूरा नहीं करवाया।

बताया जाता है कि जब पैसा मनदीप यादव और संदीप यादव के अकाउंट में नहीं पहुंचा, तो इसी पैसे का हिसाब-किताब करने के लिए विनय कुमार सिंह खुद 8 मई को कुशीनगर गया था। बताया जाता है कि विनय सिंह ही दुबई के जरिए हवाला से पैसा दोनों के अकाउंट में डलवाता।

यूपी में बदल गई नर्सिंग कॉलेजों की एडमिशन प्रक्रिया, अब ऐसे मिलेगा दाखिला

दुबई के जरिए हवाला से रकम वापस ब्लॉक प्रमुख पति के खाते में आनी थी, जो नहीं आई। इसके बाद हिसाब करने कुशीनगर विनय सिंह गया था। कहा जाता है कि विनय सिंह अपना कमीशन लेकर ट्रांजैक्शन में आनाकानी करने लगा था। लखनऊ पुलिस ने इसी मामले में संदीप और मनदीप यादव को गिरफ्तार (SP Leaders arrested) किया। वहीं अपहरण की घटना को पुलिस ने फर्जी बताया।

Exit mobile version