समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान (Azam Khan) की अचानक तबियत खराब हो गई है। उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया। जहां करीब 3 बजे उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया।
आजम खान (Azam Khan) के बेटे और स्वर सीट से सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि आजम खान (Azam Khan) जेल से आने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। भर्ती कराए जाने के बाद अस्पताल में आजम खान के कई चेकअप किए गए। उनके सीने में तकलीफ के चलते ईसीजी किया गया।
