Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे स्टेशन पर सपा नेता बाला यादव की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

SP leader Bala Yadav shot dead

SP leader Bala Yadav shot dead

उत्तर प्रदेश में बदमशों के हौसलें बुलंद, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद से सामने आया है जहां सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर सोमवार देर रात समाजवादी पार्टी  के सभासद बाला यादव उर्फ़ लखंदर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या  कर दी।

बताया जा रहा है कि बदमाश एक दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे और सपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सभासद की हत्या कर बदमाश आराम से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच मे जुट गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोलियों के कई खोखे बरामद किया। हत्या के बाद रेलवे स्टेशन इलाके में हड़कंप मच गया।

त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव से पहले यूपी में 10 IAS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

जानकारी के मुताबिक नगर के सैदनपुर गांव के निवासी 50 वर्षीय लखंदर यादव उर्फ बाला यादव हिस्ट्रीशीटर था। लाईन बाजार समेत कई थानों में प्लाटिंग का भी काम करता था। साथ ही नगर पालिका जौनपुर के स्थानीय सभासद थे। बाला यादव की हत्या किन वजहों से की गई अभी इसका पता नहीं चल पाया है। उधर, समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता पार्टी के सभासद की गोली मारकर हत्या की घटना को पुलिस-प्रशासन की लापरवाही बताया है।

सूचना मिलने के बाद वाराणसी से सीओ जीआरपी अखिलेश राय भी मौके पर पहुंचे और फाॅरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच की। इस दौरान मौके से उन्हें सात कारतूस के खोखे बरामद हुए।

12 बच्चों को पोलियों की बजाय पिला दिया सैनेटाइजर, तीन स्वास्थ्यकर्मी को निलंबित

सीओ जीआरपी वाराणसी जोन अखिलेश राय ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो गोलियों से छलनी बाला यादव की सांसें चल रही थीं। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सभासद बाला यादव की हत्या क्यों और किन वजहों से की गई, इसकी तफ्तीश की जा रही है।

सपा नेता की हत्या की खबर कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई और समाजवादी पार्टी के नेता जिला अस्पताल पर जुटने लगे। सपाइयों में घटना को लेकर गुस्सा था। सभी ने इसे प्रदेश सरकार की अपराध नियंत्रण में विफलता बताया।

Exit mobile version