Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता एवं पूर्व मंत्री भगवत सरन फरार घोषित

Bhagwat Saran

Bhagwat Saran

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली की एक अदालत ने पांच साल पुराने मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ( Bhagwat Saran) समेत नौ लोगों को फरार घोषित कर दिया है।

एमएलए- एमपी कोर्ट में साल 2017 में नवाबगंज में मारपीट व जानलेवा हमले मामले में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार समेत नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया था। गैर जमानती वारंट होने के बावजूद वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। पुलिस भी उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी।

अब कोर्ट ने वीरपाल सिंह गंगवार, विनोद दिवाकर , अनिल गंगवार, तरुण उर्फ अंशु योगेंद्र सिंह गंगवार, ओमेंद्र सिंह गंगवार, पुरुषोत्तम गंगवार, भगवत शरण गंगवार, शेर सिंह गंगवार व सुधीर कुमार मिश्रा के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत गिरफ्तारी का आदेश दिया है।

मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी। मामले में एक आरोपी गोपाल गुप्ता को जमानत मिल चुकी है।

अभियोजक औचित्य द्विवेदी ने बताया कि पिछली सुनवाई पर पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट दी कि पूर्व मंत्री अपने पैतृक निवास के बजाय बरेली शहर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहते हैं। तब अदालत ने प्रेमनगर पुलिस को पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस की लापरवाही पर एसएसपी को पत्र लिखा था। पूर्व मंत्री व नौ अन्य आरोपितों की तरफ से कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट वापस कराए जाने की गुहार लगायी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।

Exit mobile version