Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चालीसा-अजान के बीच महंगाई डायन की एंट्री, सपा नेता ने लाउडस्पीकर पर बजाया गाना

वाराणसी। मस्जिदों में लाउड स्पीकर (Loud speaker) में होने वाली अजान (Azan) के विरोध में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पाठ के विवाद के बाद अब महंगाई डायन की भी इंट्री हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता द्वारा वायरल किए गए वीडियो को शेयर किया है।

अखिलेश ने जो वीडियो सार्वजनिक किया है वह वाराणसी के समाजवादी नेता रविकांत विश्वकर्मा का बताया जा रहा है। इसमें सपा नेता कह रहे हैं कि आज देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सुरक्षा मुद्दा है। लाउड स्पीकर पर बजने वाले अजान और आरती मुद्दा नहीं हैं।

‘कुछ लोग लाउड स्पीकर के नाम पर मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम समाजवादी लोग उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे। हमने अपने घर की छत पर लाउड स्पीकर लगवाया है, जिसमें लोगों को बताने के लिए महंगाई वाला गाना बजा रहे है। “सखी सैयां तो खूबई कमात हैं, महंगाई डायन खाय जात हैं” यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “समाजवादी’ मुद्दों का लाउडस्पीकर बजवाएंगे। महंगाई, बेरोजगारी, अपराध के खिलाफ आवाज उठाएंगे!”

Exit mobile version