उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र का महड़ौरा गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। बाइक सवार बदमाशों ने टहलने निकले प्रधान पति 35 वर्षीय नित्यानंद उर्फ पंकज सिंह को गोलियों से भून डाला। पंकज को पांच गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र सहित गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल मृतक पंकज गांव के पूर्व में चर्चित प्रधान मनोज यादव की हत्या में आरोपित था और हाल ही में जेल से छूटकर आया था। महड़ौरा गांव की प्रधान संगीता देवी के पति पंकज सिंह मंगलवार को तड़के अपने खेत के पास मशीन पर टहल रहे थे। एक बाइक आए दो बदमाशों ने पंकज को टारगेट कर पांच गोलियां दागीं। फिर जब यह कन्फर्म हो गया कि पंकज की मौत हो गई है तो बदमाश आराम से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
सूरज ढलते ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा से सटे गांव में डीजे बजाने के निर्देश, जानें पूरा मामला
आरोप है कि घटना की सूचना के काफी देर बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची। जिससे नाराज लोगों ने पुलिस को शव देने से इनकार कर दिया। बाद में आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लोग माने और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस का दावा है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी गई है। 15 दिनों से अपराध में आई तेजी
बता दें चन्दौली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि इसका अंदाजा आप इसी बात ले लगा सकते हैं कि बीते 15 दिनों में हत्या, अपहरण और लूट के करीब आधा दर्जन मामले प्रकाश में आये है। खासकर सकलडीहा सर्किल में इन दिनों लूट और हत्या के मामलों मे तेजी आई है। अपराधी चन्दौली में दिनदहाड़े लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है और आराम से फरार हो जा रहे है। पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है।