Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता नितिन अग्रवाल ने विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। इसके साथ ही यूपी के विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

बीजेपी द्वारा समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष चुना गया था। डिप्टी स्पीकर के चुनाव में नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले। वहीं नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले। इस चुनाव के लिए बीजेपी ने जहां सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को समर्थन दिया था तो सपा ने पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा।

साल 2007 में राजेश अग्रवाल बने थे डिप्टी स्पीकर

यूपी विधानसभा को लगभग 14 साल बाद विधानसभा का उपाध्यक्ष मिला था। आखिरी बार साल 2007 में राजेश अग्रवाल यूपी विधानसभा के आखिरी डिप्टी स्पीकर थे। उसके 14 साल बाद यूपी में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव हुआ था। इसके लिए विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र भी बुलाया गया था।

अपर्णा यादव ने भी छोड़ा सपा का साथ

बता दें कि आज समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव बीजेपी में शामिल हो गईं। उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर पिछले लंबे समय से अटकलें चल रही थीं। जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

Exit mobile version