Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता ने कहा ‘हिन्दुओं अपनी औकात में रहो’, स्वतंत्रदेव बोले ‘खाओगे हवालात की हवा’

Swatantradev

Swatantradev

सपा यूथ विंग के टांडा विधानसभा अध्यक्ष अदनान खान की बोल आतंकियों जैसी है। वह हिन्दुओं को अपशब्द लिखते हुए औकात में रहने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर दिये गये इस भड़काऊ बयान से बहुसंख्यक समाज में काफी आक्रोश है। अदनान खान सपा यूथ विंग का टांडा विधानसभा का अध्यक्ष है।

सपा नेता अदनान खान ने सोशल मीडिया पर बहुसंख्यक समाज को आतंकियों की तरह धमकी दिया है। लिखा है कि हिन्दुओं अपनी औकात में रहो, कल बसखारी में भरत मिलाप में जो चिल्ला-चिल्ला के उड़ रहे हो, लाउड स्पीकर साउंड लगाकर आने दो अखिलेश भैया को, सब अंदर हो जाएगा। इसके बाद अदनान के और भी ज्यादा अपशब्द निकले हैं। उन्होंने योगी के बारे में भी अपशब्द कहें हैं।

सपा नेता को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा है कि समाजवादी पार्टी की फैक्ट्री में तैयार होने वाले ऐसे तत्वों (अदनान खान) को याद रखना चाहिए कि योगी सरकार में यदि नफरत फैलाओगे तो हवालात की हवा के साथ-साथ कोई कड़वी दवा भी खानी पड़ सकती है।

चूल्हा जलाना हुआ महंगा, 14 साल बाद रसोई की इस खास चीज के बढ़े दाम

उन्होंने अदनान की उस कमेंट का स्कीन शार्ट अपने ट्वीटर हैंडल पर लगाते हुए कहा है कि नफरत फैलाओगे तो हवालात की हवा खाओगे। यह योगी सरकार है।

Exit mobile version