महाराजगंज। लगभग डेढ़ माह पूर्व कानपुर से जिला जेल में भेजे गए सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) पेट संबंधी समस्या से परेशान हैं। चिकित्सकों के सुझाव पर उन्हें बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जिला अस्पताल पहुंचा कर अल्ट्रासाउंड कराया गया।
जेल अधीक्षक प्रभात सिंह के मुताबिक सपा विधायक इरफान (Irfan Solanki) 21 दिसंबर को कानपुर से जिला जेल लाए गए थे। जेल में बंदियों की रूटीन जांच में सपा विधायक ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। जिस पर चिकित्सकों ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने का सुझाव दिया था।
बताया कि जेल प्रशासन ने उनकी जांच के लिए डीआईजी जेल से पत्राचार किया, वहां से अनुमति मिलने के बाद जेल प्रशासन ने बुधवार को उन्हें जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा।
बिजली विभाग का कारनामा! चाय बेचने वाले को भेजा 1.20 लाख का रिकवरी नोटिस
रेडियोलाजिस्ट डॉ. एके राय ने उनका अल्ट्रासाउंड किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एपी भार्गव ने बताया कि सपा विधायक की रिपोर्ट में गुर्दे में पथरी होने की पुष्टि हुई है।