Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा विधायक नाहिद और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 40 लोगों पर हुई कार्रवाई

SP MLA Nahid Hussain - former MP Tabassum Hasan

SP MLA Nahid Hussain - former MP Tabassum Hasan

उत्तर प्रदेश के शामली में कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद ये कार्रवाई की गई है।

दरअसल कैराना सपा विधायक पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह लगातार जिला पुलिस और प्रशासन से मोर्चा लेते रहते हैं। प्रशासन की गैंगस्टर कार्रवाई में इन लोगों का समाज में भय होने की बात कही गई है।

पुलिस के अनुसार विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है। इनके गैंग में तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के नाम हैं। गैंग चार्ट में दर्ज किया गया है कि विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करते हैं और अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्याप्त है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में महिला समेत दो नक्सली ढेर

कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है। डीएम के अनुमोदन के उपरांत 6 फरवरी को कोतवाली कैरान में यह मामला दर्ज किया गया है।

विधायक नाहिद हसन, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, कय्यूम, आरिफ, फुरमान, साबिर, महमूद, अरशद, नौशाद, इरफान, राजा उर्फ तासीम, अफसरून, आरिफ, तस्लीम, इमरान, नाजर, मंगता, मोनिस, इनाम, महताब उर्फ बीरू, मुनव्वर, फरमान, जुल्फान, इरफान, इलियास, अब्बास उर्फ वासी, मुबारिक, गुफरान, मुरसलीन, परवेज, हारून, हाशिम, सालिम, मोमीन, राशिद उर्फ भूरा, इंतजार, चौधरी दानिश उर्फ काला, अहसान, सारिक, हैदर अली।

Exit mobile version