लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी सपा विधायक के साले संदीप सिंह (Sandeep Singh) को यूपी एसटीएफ ने अवैध शस्त्र लाइसेंस रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसे शुक्रवार को एसटीएफ ने सरोजनीनगर इलाके से उठाया था।
विधायक के साले पर आरोप है कि उसके पास नागालैंड से जारी शस्त्र लाइसेंस है जो अवैध है। एसटीएफ का दावा है कि यह लाइसेंस फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाया गया था।
शुक्रवार को संदीप सिंह (Sandeep Singh) को हिरासत में लेने के बाद एसटीएफ ने उसे मुख्यालय ले जाकर उससे चार घंटे पूछताछ की। उसके पास से बरामद असलहे की खरीद-फरोख्त को लेकर भी सवाल जवाब हुए। साथ ही कारतूसों का ब्यौरा भी लिया गया। उसके आपराधिक रिकॉर्ड और कुछ घटनाओं के बारे में भी पूछताछ हुई। जिसके बाद शनिवार को गिरफ्तारी हो गई।