लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष औऱ एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण लगने पर जांच कराई थी। डॉक्टरों की परामर्श पर राजपाल कश्यप ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने एक हफ्ते के भीतर संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड टेस्ट कराया. दुर्भाग्यवश जांच पॉजिटिव है. चिकित्सकों की परामर्श से होम आईसोलेशन में हूँ. जल्दी ही आप लोगों के बीच में लौटूँगा. अपना ख्याल रखें. सावधान रहें. @yadavakhilesh @samajwadiparty @NareshUttamSP @aashishsy
— Dr. Rajpal Kashyap (@DrRajpalKashyap) September 12, 2020
अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स के इंस्टाग्राम लाइव के बीच में आए रणवीर सिंह
बता दें कि बीते सोमवार एमएलसी एसआरएस यादव की कोरोना से मौत हो गई थी। उन्होंने लखनऊ पीजीआई में आखिरी सांस ली थी। पार्टी के विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के साथ ही छह-सात विधायकों का संजय गांधी पीजीआई में इलाज चल रहा है जबकि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई विधायक व विधान परिषद सदस्य भी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।